इंग्लैंड में शुरू किए गए फटाफट क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड के फाइनल मुकाबले में बर्मिंघम फिनिक्स (Bermingham Pheonix) की टीम को सदर्न ब्रेव के हाथों फाइनल मुकाबले में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बर्मिंघम फिनिक्स की टीम फाइनल मुकाबले में भले हार गई हो लेकिन उसके स्टार खिलाड़ी रहे लियाम लिविंगस्टन ने काफी सुर्खियां बटोरीं।
लियाम लिविंगस्टन ने फाइनल मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली। क्रीज पर आने के बाद से वह काफी सहज दिख रहे थे। लेकिन निराश होकर वह अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए। लिविंगस्टोन ने गेंद को हवा में मारा और खराब टाइमिंग के कारण गेंद फील्डर के पास चली गई।
फील्डर ने काफी प्रयास किया लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। सदर्न ब्रेव के एक अन्य फील्डर ने जल्दी से गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की ओर फेंक दिया। लिविंगस्टोन की बदकिस्मती से गेंद सीधे स्टंप्स पर लग गई और वह क्रीज से महज एक इंच बाहर होकर रन आउट हो गए। वहीं अगर मैच की बात करें तो सदर्न ब्रेव की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे।