इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट टी-20 इलेवन चुनी है। राजस्थान रॉयल्स से बातचीत में चुनी गई इस टीम में लिविंगस्टोन ने इस फॉर्मेट के कई दिग्गजों को शामिल नहीं किया है। हालांकि उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, जसप्रीत बुमराह जैसे टी-20 के दिग्गज खिलाड़ियों में किसी को भी उन्होंने नहीं चुना, जो थोड़ा चौंकाने वाली बात है।
लिविंगस्टोन ने विराट कोहली और जोस बटलर को बतौर ओपनर चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में केविन पीटरसन और एबी डी विलियर्स को रखा है।
टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज क्रिस गेल को उन्होंने नजरअंदाज किया है, लेकिन कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन धाकड़ ऑलराउंडर चुने हैं।
Liam Livingstone picks his all-time T20 X1 (in Rajasthan Royals website):
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2021
Virat Kohli
Jos Buttler (C & WK)
Kevin Pietersen
AB Devilliers
Kieron Pollard
Andre Russell
Ravi Jadeja
Wasim Akram
Rashid Khan
Lasith Malinga
Jofra Archer