Advertisement
Advertisement
Advertisement

लियाम लिविंगस्टोन ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 XI, 55 साल के इस खिलाड़ी को दी जगह

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट टी-20 इलेवन चुनी है। राजस्थान रॉयल्स से बातचीत में चुनी गई इस टीम में लिविंगस्टोन ने इस फॉर्मेट के कई दिग्गजों को शामिल नहीं किया है। हालांकि उन्होंने...

Advertisement
Liam Livingstone picks his all-time T20 XI, No place for chris gayle and ms dhoni
Liam Livingstone picks his all-time T20 XI, No place for chris gayle and ms dhoni (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2021 • 11:13 AM

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट टी-20 इलेवन चुनी है। राजस्थान रॉयल्स से बातचीत में चुनी गई इस टीम में लिविंगस्टोन ने इस फॉर्मेट के कई दिग्गजों को शामिल नहीं किया है। हालांकि उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, जसप्रीत बुमराह जैसे टी-20 के दिग्गज खिलाड़ियों में किसी को भी उन्होंने नहीं चुना, जो थोड़ा चौंकाने वाली बात है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2021 • 11:13 AM

लिविंगस्टोन ने विराट कोहली और जोस बटलर को बतौर ओपनर चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में केविन पीटरसन और एबी डी विलियर्स को रखा है।

Trending

टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज क्रिस गेल को उन्होंने नजरअंदाज किया है, लेकिन कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन धाकड़ ऑलराउंडर चुने हैं। 

लिविंगस्टोन ने गेंदबाजी विभाग में राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, लसिथ मलिंगा और वसीम अकरम को जगह दी है। बता दें कि 55 वर्षीय अकरम ने अपने टी-20 करियर में सिर्फ 5 मुकाबले ही खेले हैं।

लियाम लिविंगस्टोन की ऑलटाइम टी-20 इलेवन

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विराट कोहली, जोस बटलर (कप्तान औऱ विकेटकीपर), केविन पीटरसन, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, वसीम अकरम, राशिद खान, लसिथ मलिंगा, जोफ्रा आर्चर

Advertisement

Advertisement