पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में गुजरात को चारों खाने चित्त करके दो अहम अंक हासिल कर लिए। पंजाब की इस शानदार जीत में लियाम लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई और टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगाकर लाइमलाइट बटोर ली। लेकिन इस मैच में फील्डिंग के दौरान लिविंगस्टोन ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिस पर एक फैन ने सवाल उठा दिया।
ये कैच लॉकी फर्ग्यूसन का था जो कगिसो रबाडा की गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे लेकिन लिविंगस्टोन ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। हालांकि, लिविंगस्टोन के इस कैच पकड़ने के तरीके पर एक फैन ने सवाल खड़ा कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिविंगस्टोन के इस कैच की तस्वीर साझा की जिसमें करीब से देखने पर उनके हाथों की पोजीशन ऐसी लग रही थी जैसे मगरमच्छ का मुंह खुला हुआ हो, लेकिन कुछ भी हो ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने कैच पकड़ लिया।
इस यूजर ने लिविंगस्टोन को टैग करते हुए लिखा, 'मुझसे बात करो लिविंगस्टोन।' इस यूज़र के ट्वीट पर लिविंगस्टोन ने भी अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी। लिविंगस्टोन ने जवाब देते हुए लिखा, "ये आखिरी नतीजा है जो मायने रखता है? ये मेरी एक बुरी आदत है जो मैंने हमेशा की है।"
It’s the end result that matters right? it’s a bad habit of mine I have always done https://t.co/qgQ9g9iBJG
— Liam Livingstone (@liaml4893) May 4, 2022