आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में भारत की हुई हार लेकिन लाइव मैच में धोनी की देशभक्ति ने जीता दिल Ima (Twitter)
11 फरवरी। विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 33) की अहम पारियों के बावजूद भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों चार रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत दूसरी बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज हारा है। भारत ने अब तक कुल 13 बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें नौ बार उसकी जीत हुई है जबकि दो बार सीरीज ड्रॉ रही है।
गौरतलब है कि आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिनेश कार्तिक को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया।