आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में भारत की हुई हार लेकिन लाइव मैच में धोनी की देशभक्ति ने जीता दिल
11 फरवरी। विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 33) की अहम पारियों के बावजूद भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत...
11 फरवरी। विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 33) की अहम पारियों के बावजूद भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों चार रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत दूसरी बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज हारा है। भारत ने अब तक कुल 13 बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें नौ बार उसकी जीत हुई है जबकि दो बार सीरीज ड्रॉ रही है।
Trending
गौरतलब है कि आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिनेश कार्तिक को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया।
भले ही भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन महान धोनी ने तीसरे टी-20 के दौरान दो बार फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे।
पहले तो धोनी ने विकेटकीपिंग का जलवा दिखाकर टीम सेफर्ड को स्टंप आउट किया तो वहीं दूसरी दफा जब एक फैन ने सुरक्षा घेरा लेकर धोनी के पांव को छूने की कोशिश की तो उस दौरान महान धोनी ने अपने देश के प्रति को देशभक्ति दिखाई वो दिल जीतने वाला रहा।
हुआ ये कि जब एक फैन ने धोनी के पांव को छूने की कोशिश की तो उस फैन के हाथ में तिरंगा थी। जब वो फैन धोनी के पांव को छूने की कोशिश की तो भारतीय तिरंगा धोनी के पैर को टच कर रहा था, जैसे ही धोनी को लगा कि तिरंगा उनके पांव को टच करेगा वैसे ही उन्होंने तिरंगा को हाथ में पकड़ लिया और अपने पास रख लिया।
धोनी के इस भावना एक बार फिर फैन्स को अपना दिवाना बना लिया। देखिए दिल जीतने वाला वीडियो►
Tht's M.S.D. for You..#Respect for National Flag ..
— Loco (@LocoLaddoo) February 11, 2019
Must watch & Retweet..#JaiHind #Dhoni #Mahi
Retweet guys.. pic.twitter.com/3J2bh3Pftb