क्रिकेट और उसके बदलते स्वरूप ने फैंस का काफी दिल जीता है। इस वक्त टी-20 क्रिकेट का बोलबाला है और हर खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब नजर आता है। टी-20 क्रिकेट का खेल जितना आसान मालूम पड़ता है उतना आसाना यह होता नहीं है।
भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई वह टी-20 क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। आज हम बात करने वाले हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव हैं लेकिन उनका भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट खेलने का सपना लगभग खत्म ही हो गया है।
1- इशांत शर्मा: टेस्ट टीम के नियमित सदस्स इंशात शर्मा के लिए फिलहाल दूर-दूर तक ऐसी कोई संभावना नहीं दिखती कि वह टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा बनें। इशांत ने भारत की तरफ से केवल 14 टी-20 मैच खेले हैं। इन 14 मैचों में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया और 8.63 के इकोनॉमी रेट से महज 8 विकेट लिए।