Asia Cup के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को झटका,अफगानिस्तान के खिलाफ T20I औऱ ODI सीरीज से बाहर हो सकत (Image Source: AFP)
Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पीठ की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओर सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की खबर के अनुसार टीम सूत्रों मे पुष्टि की है कि शानदार फॉर्म में चल रहे लिटन को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा। इस चोट के कारण वह मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 राउंड के मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश इन दोनों ही मैच में हार के चलते ही फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
नेशनल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “मुझे लगता है कि उसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ सारीज के दौरान उन्हें खेलते हुए देखने की संभावना कम है।”