Advertisement

तीसरे वन डे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 93 रनों से हराया

8 सितंबर, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE) – ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में वन डे सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमनें-सामनें होगी। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2015 • 07:47 AM
Live Score 3rd ODI England vs Australia
Live Score 3rd ODI England vs Australia ()
Advertisement

8 सितंबर, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE) – ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में वन डे सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमनें-सामनें होगी। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद तीसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।  


लाइव स्कोर : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending



टॉस : इंगलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया

वेन्यू : ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्चर 

इंग्लैंड इनिंग्स : जेम्स टेलर की शानदार शतकीय पारी (101) और मॉर्गन की धमाकेदार पारी के बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया। तो वहीं इंग्लैंड के तरफ से ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने केवल 45 गेंद पर 63 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 300 रनों के आंकड़े पर पहुंचाने में खास भूमिका अदा करी। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पैट्रिक कमिन्स और ग्लेन मैक्सवेल ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं मिशेल स्टार्क औऱ एस्टन अगर को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया इनिंग्स : एरो301 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए जिसके तहत केवल 44 ओवर्स में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 93 रन से हरा कर 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहली जीत दर्ज करी। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से केवल एरोन फिंच ने अर्धशतकीय पारी(53) रन बनाए तो वहीं मैथ्यू वेड ने 42 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया और लियाम प्लंकेट ने 3 विकेट तो मोईन अली ने भी 3 विकेट ऑस्ट्रेलिया के चटकाकर इंग्लैंड को महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद भी इंग्लैंड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है और दोनों टीम अब चौथे वनडे मैच के लिए 11 सितंबर को भिड़ेगी।

मैच रिजल्ट : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 93 रन से हराया

सीरीज रिजल्ट :ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे की सीरीज में 2- 1 से इंग्लैंड से आगे

टीमें

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच , जोसेफ बर्न्स , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , जॉर्ज बेली , ग्लेन मैक्सवेल , मिशेल मार्श , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , एस्टन अगर , मिशेल स्टार्क , जेम्स पैटिनसन , पैट्रिक कमिन्स

इंग्लैंड :जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जेम्स टेलर , आयन मॉर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स , जोनाथन बैरस्टोव (विकेटकीपर) , मोईन अली , लियाम प्लंकेट , क्रिस वॉक्स , आदिल रशीद , स्टीवन फिन


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS