Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने बांग्लादेश को 77 रन से हराया

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मीरपुर में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वन डे में भारत ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर

Advertisement
India beat Bangladesh by 77 runs
India beat Bangladesh by 77 runs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2015 • 08:15 AM

24 जून, ढाका (CRICKETNMORE) । बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मीरपुर में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वन डे में भारत ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर वाइटवॉश होने से बचा लिया।  सीरीज 2-1 से मेजबान बांग्लादेश के नाम रही। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2015 • 08:15 AM

 स्कोरकार्ड : भारत बनाम बांग्लादेश

Trending


भारतीय पारी – सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( 75 रन) औऱ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (69 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया। अंबाती रायुडू (44 रन) और सुरेश ऱैना (38 रन) ने भी बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। बांग्लादेश की गेंदबाजी आज फीकी नजर आई और पिछले दो मैचों में धमाल मचाने वाले मुस्तफिकुर रहमान 57 रन देकर 2 विकेट ही ले सके। कप्तान मशरफे मोर्ताजा ने 76 रन देकर 3 विकेट झटके। शाकिब अल हसन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।  

बांग्लादेश की पारी – विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज बढ़ी पारी खेलने में नाकाम रहे औऱ पिछले दो मैचों जैसा कमाल नहीं दिखा पाई । सब्बीर रहमान (43 रन), सौम्य सरकार (40 रन), लिट्न दास  (34 रन) और नासिस होस्सैन (32 रन) ने बांग्लादेशी पारी को संभालने की कोशिश लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 47 ओवर में 240 रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से सुरेश रैना सबसे सफल गेंदबाज सुरेश रैना रहे जिन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा धवल कुलकर्णी और आर अश्विन ने 2-2 और अक्षर पटेल और अंबाती रायुडू ने 1-1 विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच – सुरेश रैना (भारत)

मैन ऑफ द सीरीज – मुस्तफिजुर रहमान ( 13 विकेट लेने के लिए)

टॉस - मशरफे मोर्ताज़ा (बांग्लादेश) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , एम एस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) , अम्बाती रायुडू , सुरेश रैना , स्टुअर्ट बिन्नी , अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन , धवल कुलकर्णी , उमेश यादव

बांग्लादेश : तमीम इक़बाल , सौम्या सरकार , लिटन दास (विकेटकीपर) , मुशफ़िकुर रहीम , शाकिब अल हसन , सब्बीर रहमान , नासीर होस्सैन , मशरफे मोर्ताज़ा (कप्तान) , तस्कीन अहमद , रूबेल होस्सैन , मुस्तफ़िज़ूर रहमान

 

Advertisement

TAGS
Advertisement