Advertisement
Advertisement
Advertisement

लाइव स्कोर : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (होबार्ट)

23 जनवरी/होबार्ट (CRICKETNMORE)। ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है।

Advertisement
England vs Australia at Hobart
England vs Australia at Hobart ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:28 PM

23 जनवरी/होबार्ट (CRICKETNMORE) ।  ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले के अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। जबकि इंग्लैंड को एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को बोनस पॉइंट के साथ हराया है। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा और भारत की उम्मीदें भी जिंदा रहेंगी लेकिन अगर आज इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो ट्राई सीरीज में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा औऱ उसे आगे होने वाले अपने दोनों मैच जीतनें होंगे वह भी बोनस पॉइंट के साथ। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:28 PM

लाइव स्कोर ⇒ इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया

Trending


इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है जबकि शेन वॉटसन चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हैं। स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन झेल रहे कप्तान जॉर्ज बेली की जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वॉर्नर की जगह कैमरून व्हाइट को और वॉटसन की जगह मोइसेस हेन्रिकेस को टीम में शामिल किया गया है। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

ऑस्ट्रेलिया: कैमरून व्हाइट , एरोन फिंच , शॉन मार्श , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मोइसेस हेन्रिकेस , जेम्स फॉल्कनर , मिशेल स्टार्क , पैट्रिक कमिन्स , गुरिंदर संधु

इंग्लैंड : इयन बेल , मोईन अली , जेम्स टेलर , जो रूट , इयानन मॉर्गन (कप्तान) , रवि बोपारा , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , क्रिस वॉक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन , स्टीवन फिन

 

Advertisement

TAGS
Advertisement