West Indies vs Ireland Live Score ()
16 फरवरी/नेल्सन (CRICKETNMORE) : दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद लेंडल सिमंस के शानदार शतक (102 रन) औऱ डैरेन सैमी की 89 रन की पारी की बदौलत आयरलैंड ने 304 रन बना लिए हैं।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
वेस्टइंडीज: ड्वेन स्मिथ , क्रिस गेल , डैरेन ब्रावो , मार्लोन सेम्युल्स , दिनेश रामदिन (विकेटकीपर) , लेंडल सिमंस , डैरेन सैमी , आंद्रे रसेल , जेसन होल्डर (कप्तान) , केमार रोच , जेरोम टेलर