Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे वन डे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के सहारे 5 रन से हराया

3 अक्टूबर, हरारे (CRICKETNMORE) : हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे तीन मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करन का फैसला किया है। पहले मुकाबले में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 03, 2015 • 07:43 AM
Live Socre 2nd ODI Zimbabwe vs Pakistan
Live Socre 2nd ODI Zimbabwe vs Pakistan ()
Advertisement

3 अक्टूबर, हरारे (CRICKETNMORE) : हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे तीन मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करन का फैसला किया है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 131 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। 

लाइव स्कोर : जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान (दूसरे वन डे)

Trending


टॉस : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

वैन्यू : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

जिम्बाब्वे की पारी :टॉस हारके पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में  6 विकेट पर 276 रन बना लिए। जिम्बाब्वे के तरफ से बल्लेबाजी में कमाल का खेल दिखाकर चामुनोरवा चिभाभा ने 90 रन की पारी खेली तो वहीं एल्टन चिगमबुरा ने 67 रन बनाकर जिम्बाब्वे के स्कोर को 250 के पार ले जाने में मुख्य भूमिका निभाई। अंतिम समय में जिम्बाब्वे के सिकंदर बट्ट ने केवल 21 गेंद पर 32 रन बनाकर स्कोर को 276 रन पर पहुंचाने में खास योगदान दिया। पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में वहाब रिआज़ ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद इरफान औऱ आमेर यामिन ने 1- 1 विकेट झटके।

पाकिस्तान की पारी : जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई और अंतिम समय में ख़राब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया जिससे पाकिस्तान की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के सहारे जिम्बाब्वे से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के तरफ से शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा नॉट आउट 96 रनों का योगदान दिया तो साथ ही आमेर यामीन ने 62 रन बनाए तो वहीं यासिर शाह ने 32 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के तरफ से तिनाशे पन्यांगारा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा लुक जोंगवे, चामुनोरवा चिभाभा, ग्रेम क्रेमर और एल्टन चिगमबुरा ने 1- 1 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच- एल्टन चिगमबुरा (जिम्बाब्वे)

सीरीज रिजल्ट : 3 मैचों की सीरीज 1- 1 से बराबरी पर

टीम (प्लेइंग इलेवन) 

जिम्बाब्वे : ब्रायन चारी, चामू चिभाभा , हैमिल्टन हैमिल्टन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुंबुरा (ग), रिचमंड मुटुमभामी (विकेटकीपर), ल्यूक जॉंगवी, ग्रीम क्रीमप, तिनाशे पनयंगारा ,जॉन नुयुंबू

पाकिस्तान : अजहर अली (ग), बिलाल आसिफ, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, असद शफीक, आमेर यामीन, वहाब रियाज, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS