Advertisement
Advertisement
Advertisement

एलएलसी मास्टर्स: इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयंस को 10 विकेट से रौंदा

कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा के बीच 159 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयंस को लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) मास्टर्स के चौथे मैच में मंगलवार रात 10 विकेट से रौंद दिया।

IANS News
By IANS News March 15, 2023 • 13:02 PM
LLC Masters: Gambhir, Uthappa power India Maharajas to 10-wicket win over Asia Lions.(photo : Twitte
LLC Masters: Gambhir, Uthappa power India Maharajas to 10-wicket win over Asia Lions.(photo : Twitte (Image Source: IANS)
Advertisement

कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा के बीच 159 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयंस को लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) मास्टर्स के चौथे मैच में मंगलवार रात 10 विकेट से रौंद दिया।

उथप्पा ने मात्र 39 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 88 रन ठोके जबकि गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौकों के सहारे नाबाद 61 रन बनाये। इंडिया महाराजा ने 45 गेंद शेष रहत्ते मैच समाप्त कर दिया।

Trending


इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए एशिया लॉयंस को 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। एशिया लॉयंस की तरफ से उपुल तरंगा ने 48 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन, तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन बनाये। उन्होंने ओपनिंग साझेदारी में 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने 12.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 159 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की।

इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए एशिया लॉयंस को 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। एशिया लॉयंस की तरफ से उपुल तरंगा ने 48 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन, तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन बनाये। उन्होंने ओपनिंग साझेदारी में 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Cricket Scorecard

Advertisement