Cricket Image for Lockie Ferguson Ready To Play T20 Blast Under Yorkshire County Club (Lockie Ferguson (Image Source: Google))
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने 2021 के टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार किया है। फर्ग्यूसन हालांकि अभी चोटिल हैं और बीते साल नवम्बर के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।
यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने अपने बयान में कहा है कि अगर इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा नहीं रही तो वह टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे। दुनिया के सबसे तेज फॉस्ट बॉलर्स में माने जाने वाले फर्ग्यूसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को सेवाएं देने के बाद यॉर्कशायर से जुड़ेंगे।
फर्ग्यूसन इससे पहले टी20 ब्लास्ट के 2018 सीजन में डर्बीशायर के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। फर्ग्यूसन ने कहा है कि वह आगामी टी20 ब्लास्टर के लिए यॉर्कशायर से करार करके खुश हैं।