लाहौर, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी चाक चौबंद की गई थी जैसी आमतौर पर राष्ट्रपति के लिए की जाती है। इसे देखने के बाद उन्हें लगा कि जैसे वह किसी फिल्म का हिस्सा हों।
पाकिस्तान में लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली हो रही है। पाकिस्तान अपने घर में वर्ल्ड इलेवन एकदाश के खिलाफ 12, 13, और 15 सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगा। यहां पहुंचने के बाद डु प्लेसिस ने वर्ल्ड इलेवन की तरफ से पाकिस्तान में खेलने को लेकर हामी भरने के बारे में बताया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
डु प्लेसिस ने कहा, "जब इस तरह की बातें आपके सामने आती हैं तो आप जाहिर सी बात है कि पुरानी बातों को लेकर सोचते हैं, लेकिन जैसे ही हमने उन लोगों से बात की जिनके पास सुरक्षा का जिम्मा था उसके बाद सब सही हो गया।"