Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान में सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान

लाहौर, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी चाक चौबंद की गई थी जैसी आमतौर

Advertisement
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 12, 2017 • 10:10 AM

लाहौर, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी चाक चौबंद की गई थी जैसी आमतौर पर राष्ट्रपति के लिए की जाती है। इसे देखने के बाद उन्हें लगा कि जैसे वह किसी फिल्म का हिस्सा हों। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 12, 2017 • 10:10 AM

पाकिस्तान में लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली हो रही है। पाकिस्तान अपने घर में वर्ल्ड इलेवन एकदाश के खिलाफ 12, 13, और 15 सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगा।  यहां पहुंचने के बाद डु प्लेसिस ने वर्ल्ड इलेवन  की तरफ से पाकिस्तान में खेलने को लेकर हामी भरने के बारे में बताया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

Trending

डु प्लेसिस ने कहा, "जब इस तरह की बातें आपके सामने आती हैं तो आप जाहिर सी बात है कि पुरानी बातों को लेकर सोचते हैं, लेकिन जैसे ही हमने उन लोगों से बात की जिनके पास सुरक्षा का जिम्मा था उसके बाद सब सही हो गया।"

उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर आप मानसिक शांति चाहते हो और यह उन्होंने हमें दी। वे लोग इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि सब कुछ समान्य रूप से होगा और किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। जैसे ही हम विमान में बैठे डर खत्म हो चुका था। हम सिर्फ यहां पहुंचना चाहते थे और वर्ल्ड इलेवन क्रिकेट में एक अच्छे बदलाव का अनुभव करना चाहते थे। पिछले 24 घंटे काफी अजीब थे, क्योंकि हम उन चीजों को लेकर उत्साही थे जिन्हें लेकर एक खिलाड़ी होते हुए हम आमतौर पर नहीं होते हैं। व्यक्तिगत विमान में चढ़ना, हमें ऐसा लग रहा था कि हम किसी फिल्म में हैं।"

डु प्लेसिस ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि भविष्य में वह अपने आप को एक ऐसे शख्स के रूप में देखेंगे जिसने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट बहाली के लिए कदम उठाया। 

उन्होंने कहा, "एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा ही अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हैं। जब कोच एंडी फ्लॉवर का मेरे पास फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे वर्ल्ड इलेवन  का कप्तान देखना चाहते हैं तो मैंने सोचा मेरे लिए यह अच्छा मौका है।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा, "भविष्य में जब मैं अपने परिवार के साथ बैठूंगा तो इसे याद रखूंगा और कह सकूंगा कि मेरे लिए इसका हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात थी। मैं कह सकूंगा कि मैंने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली में अपना योगदान दिया है।"

उल्लेखनीय है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस घटना के बाद सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। इसी कारण पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अपना घर बनाना पड़ा था।

Advertisement

TAGS
Advertisement