Chennai Super Kings VS Kings XI Punjab (Chennai Super Kings VS Kings XI Punjab)
4 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। इस मैच से पहले किंग्स XI पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने Cricketnmore के साथ एक खास बातचीत की और मैच को लेकर अपने राय व सुझाव दिए।
कुंबले ने कहा कि टूर्नामेंट में लय हासिल करने के लिए चेन्नई खिलाफ यह जीत जरुरी है। उन्होंने कहा की इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा ताकि हम टूर्नामेंट में आगे की तरफ बढ़ सके।
उन्होंने कहा,"यह हमारे लिए एक जरुरी जीत है। इसी के साथ हम टूर्नामेंट में आगे अपने सफर को कायम रख सकते है। "