आईपीएल 2023 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिचेल मार्श का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 9 रन से जीत हासिल की। जब ये दोनों टीमें इससे पहले आपस में भिड़ी थी तब दिल्ली ने जीत हासिल की थी। 9 रन से मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि गेंद के साथ हम थोड़े अच्छा नहीं कर पाए थे और मिडिल ओवरों में काफी विकेट खोये।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि, "गेंद के साथ हम थोड़े अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन मुझे लगता है कि मिच मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। 9 रन से हारना निराशाजनक है। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत धीमी हुई, उन्होंने पेस को अच्छे से खेला। हमने मिडिल ओवरों में काफी विकेट खोये। वह (अक्षर) अच्छे टच में है।"
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 197 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 67(36) रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 53(27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल मार्श ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 27 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। मार्श के अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।