अनुराग ठाकुर का ऐलान, 2 या 3 जनवरी को बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर | देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा गलत बयान देने के आरोप लगाने की आशंका से घिरे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले साल में दो और
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर | देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा गलत बयान देने के आरोप लगाने की आशंका से घिरे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले साल में दो और तीन जनवरी के बाद काफी चीजें बदल जाएंगी। शीर्ष अदालत तीन जनवरी को मामले की अगली सुनवाई के लिए बैठेगी।
OMG: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने की ऐसी घिनौनी हरकत, आईपीएल फिर से हो सकता है बदनाम
ठाकुर ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली सुल्तान के नाम की घोषणा और लोगो के अनावरण के मौके पर संवाददाताओं से कहा, "दो या तीन जनवरी तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम सिर्फ यही कह सकतें हैं कि हम जिन परिस्थितियों से गुजरे हैं, वे क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के हित में नहीं हैं, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है।" ठाकुर ने कहा, "हमें कुछ मौकों पर कुछ परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। इसलिए दो और तीन जनवरी का इंतजार करें।"
Trending
BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी
शीर्ष अदालत ने 15 दिसंबर को हुई सुनवाई में कहा था कि ऐसा लगता है कि ठाकुर ने गलत बयान दिया है। अदालत को बताया गया था कि ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से यह पूछने के मामले में कि लोढ़ा समिति की सिफारिशें किस तरह बोर्ड के काम में हस्तक्षेप कर रही हैं, गलत बयान दिया है।
आजके ही दिन सचिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की करी थी घोषणा
ठाकुर ने हालांकि इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी और कहा, "मेरा मानना है कि हम सभी को दो और तीन जनवरी का इंतजार करना चाहिए। इसके बाद कई चीजें बदल जाएंगी।" ठाकुर ने आईसीसी द्वारा भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट टीम की कमान न देने के फैसले पर निराशा जताई है और कहा कि अब समय आ गया है कि क्रिकेट की शीर्ष संस्था प्रदर्शन के आंकलन की समयसीमा में बदलाव करे।
अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आईसीसी को कुछ चीजों में बदलाव के बारे में निश्चित ही सोचना चाहिए। यह हर साल जनवरी से जनवरी (न कि सितंबर से सितंबर के बीच) होना चाहिए ताकि मौजूदा फॉर्म को संज्ञान में लिया जा सके।"
टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर
ठाकुर ने कहा, "भारत नंबर एक टीम है और उसके कप्तान को आईसीसी की साल की टेस्ट टीम की कमान नहीं दी गई। आईसीसी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए और मैं आश्वस्त हूं कि वह ऐसा करेंगे।" आईसीसी वर्किंग ग्रुप का हिस्सा न होने के बाद भी एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में जाने के बारे में ठाकुर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय बोर्ड को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, "वैश्विक क्रिकेट के स्तर पर कोई भी भारत को नकारने का खतरा नहीं उठा सकता। अगर किसी के दिमाग में यह बात है तो वह इसे भूल ही जाए।" ठाकुर ने कहा, "वैश्विक क्रिकेट को भारत की जरूरत है और बीसीसीआई इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। एसीसी यह समझती है और इसीलिए उसके सदस्य भारत के साथ खड़े हैं और उनका कहना है कि एशिया में क्रिकेट के विकास के लिए वे भारत की भागीदारी चाहते हैं।"
केविन पीटरसन की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
ठाकुर ने कहा, "मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि भारत ने अतीत में इस इलाके में अहम रोल निभाया है और अभी भी निभा रहा है और आगे भी निभाता रहेगा। जहां तक आईसीसी की बात है तो हो सकता है कि हम वर्किं ग ग्रुप का हिस्सा न हों। इस बारे में फैसला आईसीसी पर निर्भर करता है।"