आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे और अब उनके आगे खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है जबकि इसी बीच लखनऊ को एक और बड़ा झटका लग चुका है। तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।
जयदेव बेशक इस सीजन में ज्यादा मैच ना खेले हों लेकिन वो जरूरत पड़ने पर लखनऊ के लिए अहम किरदार निभा सकते थे ऐसे में उनका टीम से बाहर होना लखनऊ के लिए एक बड़ा झटका है। जयदेव को ये चोट रविवार (30 अप्रैल) को नेट्स के दौरान लगी थी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि जयदेव की चोट इतनी भी गंभीर नहीं है और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक फिट हो जाएंगे।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, आपको बता दें कि आईपीएल से बाहर होने के बाद उनादकट स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे और बीसीसीआई के एक विशेषज्ञ से मिलेंगे। उनादकट को आईपीएल से बाहर करने का फैसला बोर्ड के मेडिकल स्टाफ़ से बातचीत के बाद लिया गया है।
Another Player Ruled Out Of IPL 2023!#IPL2023 #LSG #TeamIndia #WTC #WTCFinal pic.twitter.com/VEGBAWzKdm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 3, 2023