आईपीएल 2023 के 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था जहां मैच खत्म होने के बाद नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली थी। इतना ही नहीं विराट कोहली लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से भी जा भिड़े थे और मामला काफी बढ़ गया था जिसके बाद खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा था।
इस घटना के बाद अफगानी खिलाड़ी नवीन-उल-हक को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन हर फैन इस घटना के बारे में उनका रिएक्शन जानना चाहता था और आखिरकार उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में स्लेजिंग के ऊपर अपना बयान दिया है। नवीन ने अवेश खान के साथ एक मज़ेदार बातचीत के दौरान ये कहा कि वो स्लेज करना पसंद नहीं करते हैं और ये उनकी आदत में नहीं है।
कोहली और नवीन दोनों पर उनकी ऑन-फील्ड हरकतों के लिए जुर्माना लगाया गया था, साथ ही गौतम गंभीर पर भी विराट के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी और उन्हें भी 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना देना पड़ा था। जब आवेश ने नवीन उल हक से स्लेजिंग को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने अपने जवाब में कहा, "मैं किसी को सामने से स्लेज नहीं करता, ये मेरी आदत नहीं है।"
Avesh. Naveen. Too much fun
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 12, 2023
Also, wait till 1.39 @AstralAdhesives | #bondtite pic.twitter.com/QlKnyZSgHu