मुंबई के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, बाकी खिलाड़ियों को भी मिली सजा (Image Source: Google)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राहुल के अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी पर 6 खाल रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना (जो भी कम हो) लगा है।
लखनऊ की टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी, जिसके चलते उनपर यह जुर्माना लगा है। यह इस सीजन का स्लो ओवर रेट का उनका दूसरा अपराध है। 16 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ ही खेले गए मुकाबले में उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
नियमों के अनुसार अगर अगर एक सीजन में तीसरी बार कोई कप्तान स्लो-ओवर रेट के अपराध का दोषी पाया जाता है तो उसपर 30 लाख रुपये के जुर्माना औऱ एक मैच के बैन का प्रावधान है।