पिछले दो आईपीएल सीज़न में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है लेकिन प्लेऑफ से आगे जाने में ये टीम नाकाम रही है। पिछले सीज़न की बात करें तो इस टीम की नाकामी में कई सारे फैक्टर्स थे और युवा दीपक हुड्डा का खराब फॉर्म भी इस टीम के लिए सिरदर्द बना रहा। हुड्डा को इस टीम ने हर पोजिशन पर ट्राई किया लेकिन हुड्डा फ्लॉप ही साबित हुए लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या हुड्डा इस सीज़न में अपनी टीम के भरोसे पर खरे उतर पाएंगे?
इस सवाल का जवाब तो हमें आने वाले कुछ दिनों में मिल ही जाएगा लेकिन जिस तरह से लखनऊ के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर खिलाड़ियों पर मेहनत कर रहे हैं और खासकर दीपक हुड्डा पर वो भरोसा जता रहे हैं उसे देखकर ऐस लगता है कि अगर हुड्डा इस सीज़न में धमाल मचाने में सफल रहे तो इसका श्रेय लैंगर को ही जाएगा क्योंकि लैंगर इस खिलाड़ी की काबिलियत पर काफी भरोसा जता रहे हैं और वो इस समय हुड्डा के साथ काफी मेहनत करते हुए भी दिख रहे हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लैंगर हुडा को पिच पर ले जाकर बैटिंग के गुर सिखा रहे हैं। इस एक मिनट 18 सेकेंड लंबे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वो कमेंट्स के जरिए हुड्डा को आगामी आईपीएल सीज़न के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
JL's wisdom + Hooda's talent = a treat for us at training pic.twitter.com/6MSHfrPNnh
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 21, 2024