लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए आईपीएल 2024 के 39वें मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस मैच में लखनऊ की फील्डिंग के दौरान फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कुछ ऐसा किया जिससे करोड़ों फैंस उनके मुरीद हो गए। रोड्स का एक वीडियो इस समय टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जोंटी रोड्स सब्टिट्यूट खिलाड़ी वाली जर्सी पहनकर यश ठाकुर के पास जाते हैं और उनका हौंसला बढ़ाते हैं। ये घटना सीएसके की पारी के दूसरे ओवर में घटित हुई जब यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ दिया। इस कैच को छोड़ने के बाद यश ठाकुर के चेहरे पर निराशा और दबाव साफ दिख रहा था और यही कारण रहा कि जोंटी रोड्स ने इस युवा खिलाड़ी का दबाव कम करने के लिए बाउंड्री के पास जाकर उसका जोश बढ़ाया।
जोंटी रोड्स का ये शानदार वीडियो देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट करते हुए कुछ यूजर ये भी लिख रहे हैं कि बाकी कोचेस को भी रोड्स से कुछ सीखना चाहिए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Yash Thakur dropped Daryl Mitchell’s catch yesterday, and Jonty Rhodes didn't hesitate to rush from the dugout by the boundary to uplift his spirits.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) April 24, 2024
LSG indeed is very lucky to have him as a fielding coach. pic.twitter.com/WT9zSYCGTj