Lucknow : SRH bowler Adil Rashid with team captain Aiden Markram celebrate a dismissal during the IP (Image Source: IANS)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स 20 ओवर में 121/8 रन ही बना पाए। सुपर जायंट्स के स्पिनरों ने हैदराबाद पर ब्रेक लगाते हुए उसके आठ में से छह विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट निकाले।
कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 35 रन बनाये जबकि क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। क्रुणाल को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।