Advertisement

लखनऊ ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दिया बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

IPL 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Advertisement
लखनऊ ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दिया बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
लखनऊ ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दिया बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 27, 2025 • 07:20 PM

IPL 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है, जहां आवेश खान की वापसी हुई है, जबकि शाहबाज अहमद को बाहर बैठना पड़ा है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच वाली ही टीम के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 27, 2025 • 07:20 PM

टॉस जीतने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमें जल्दी विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर रोकना होगा। हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है, जिससे हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं।" पंत ने आगे कहा कि टीम की रणनीति विरोधी टीम को जल्द समेटने की होगी ताकि लक्ष्य आसान रहे।

Also Read

दूसरी ओर, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। इस टूर्नामेंट में आप जानते हैं कि बड़े स्कोर बन सकते हैं, लेकिन 10-11 रन प्रति ओवर देकर भी आप मैच जिता सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि एक बड़ा स्कोर खड़ा करें और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करें।"

पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर खेले गए 78 में से 43 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 35 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रणनीति साबित हो सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है।

प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

SRH vs LSG दोनों टीमों की इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट:
SRH: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, जीशान अंसारी, एडम जम्पा।
LSG: एम सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह।

अब सबकी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं कि क्या हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर पाएगी या फिर लखनऊ पहली जीत हासिल करने में सफल होगा?

Advertisement

Advertisement