न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची अचानक से आ गए मैदान पर फील्डिंग करने, जानिए कारण !
8 फरवरी। पहले वनडे में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए जिसके जबाव में भारतीय पारी लड़खड़ा सी गई। ये खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के 7 विकेट गिर गए हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड के
8 फरवरी। पहले वनडे में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए जिसके जबाव में भारतीय पारी लड़खड़ा सी गई। ये खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के 7 विकेट गिर गए हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। यही कारण है कि भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल करते हुए नजर नहीं आ रही है।
एक तरफ जहां इस मैच में कीवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं तो वहीं ओर भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो हैरान करने वाला रहा। हुआ ये कि न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची अतिरिक्त फील्डर के तौर पर फील्डिंग करते हुए नजर आए।
Trending
New Zealand are short of fit players in Auckland, and fielding coach Luke Ronchi is on the field! https://t.co/Aq4LC8OkYa | #NZvIND pic.twitter.com/fL4DHphPdm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2020
ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के पास इस समय कोई 12वां खिलाड़ी नहीं है। 12वें खिलाड़ी मिचेल सैंटनर भी पेट की समस्या से परेशान थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची को खुद अतिरिक्त फील्डर के तौर पर फील्डिंग करने आना पड़ा।