महेन्द्र सिंह धोनी इमेज ()
जून 30, रांची (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे सीरीज में फतह हांसिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल इन दिनों अपने होम टाउन रांची में छुट्टियां बिता रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है जिसमें वे बारिश का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
धोनी बुधवार की दोपहर रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंचे जहां उन्हें प्रैक्टिस मैच खेलना था।
धोनी जैसे ही स्टेडियम पहुंचे कि बारिश शुरू हो गई जिसके कारण तुरन्त वे बाइक स्टार्ट करके स्टेडियम से घर निकल पड़े। बारिश इतनी तेज थी कि घर पहुंचने तक धोनी पूरी तरह से भींग चुके थे।