कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स के लिए डेविड मिलर (David Miller) मैच के हीरो रहे जिन्होंने महज़ 17 बॉल पर तूफानी अंदाज में नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हालांकि, वर्षा बाधित इस मैच में महीश थीक्षणा ने गेंद से भी अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी और नाइट राइडर्स के खतरनाक ओपनर सुनील नारायण को एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। नारायण के विकेट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नारायण के लिए ये सीपीएल सीजन काफी खराब रहा और रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी वो फ्लॉप रहे।
थीक्षणा ने मैच के पहले ही ओवर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नारायण को उन्हीं की दवा का स्वाद चखाया। श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर थीक्षणा ने शॉर्ट-ऑफ-लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो पड़ने के बाद काफी टर्न हुई, नारायण ने इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद टर्न होने के कारण वो चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले नारायण ने तीन गेंद पर दो रन बनाए।
He is the King of the Powerplay!
— CPL T20 (@CPL) October 1, 2024
Maheesh Theekshana picks up his eighth powerplay wicket.#CPL24 #CPLPlayoffs #TKRvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/NnNsBhhLrX