Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: महीश थीक्षणा ने छोड़ा आसान सा कैच, कोच ने ज़मीन पर पटक दी किताब

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले के दौरान महीश थीक्षणा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसके बाद उनके कोच का रौद्र रूप देखन को मिला।

Advertisement
WATCH: महीश थीक्षणा ने छोड़ा आसान सा कैच, कोच ने ज़मीन पर पटक दी किताब
WATCH: महीश थीक्षणा ने छोड़ा आसान सा कैच, कोच ने ज़मीन पर पटक दी किताब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 17, 2024 • 05:56 PM

Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd T20I: ल्यूक जोंग्वे (Luke Jongwe) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के अर्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे ने मंगलवार (16 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। गेंद औऱ बल्ले से अहम योगदान के लिए जोंग्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 17, 2024 • 05:56 PM

हालांकि, मैच के आखिरी ओवर में अगर महीश थीक्षणा कैच ना छोड़ते तो कहानी कुछ और हो सकती थी। इस मैच के आखिरी ओवर में काफी कुछ देखने को मिला। जिम्बाब्वे को अंतिम तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन चाहिए थे और तभी ल्यूक जोंगवे ने एंजेलो मैथ्यूज की एक वाइड गेंद को गलत तरीके से हवा में खेल दिया। थीक्षणा के पास एक आसान सा कैच पकड़ने का मौका था लेकिन उनके हाथ से ये कैच टपक गया।

Trending

महेश थीक्षणा के हाथों ये कैच छूटता देख डगआउट में बैठे कोच क्रिस सिल्वरवुड का रिएक्शन देखने लायक था। सिल्वरवुड थीक्षणा से इतने नाखुश थे कि उन्होंने अपनी किताब जमीन पर पटक दी। उनके गुस्से का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही। पहले पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा औऱ सदीरा समरविक्रमा 27 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद चरिथ असलंका औऱ एंजेलो मैथ्यूज ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। असलंका ने 39 गेंदों में 69 रन औऱ मैथ्यूज ने 51 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए।  जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। 

Also Read: Live Score

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज एर्विन ने 54 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जोंग्वे ने 12 गेंदों में नाबाद 25 रन और ब्रायन बेनेट ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, जो 5 गेंदों में ही बन गए। 

Advertisement

Advertisement