IND vs SL Final: महेश थीक्षाना एशिया कप 2023 से हुए बाहर, क्या अब खेल पाएंगे वर्ल्ड कप?
एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज महेश थीक्षाना चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज महेश थीक्षाना चोटिल हैं जिस वजह से वह एशिया कप के फाइनल में अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे।
महेश थीक्षाना ग्रेड तीन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एशिया कप 2023 के फाइनल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि श्रीलंका के लिए राहत की बात यह है कि थीक्षाना के वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की पूरी संभावना हैं जिसका मतलब यह है कि वह अभी भी विश्व कप का हिस्सा रहेंगे। श्रीलंका टीम में उन्हें सहान अरचिगे रिप्लेस करेंगे।
Trending
Breaking- Mahesh Theekshana is ruled out of the Asia Cup 2023 Final. Sahan Arachchige will replace him in the squad. #AsiaCup2023
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 16, 2023
बता दें कि महेश थीक्षाना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशानी हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए 9 ओवर गेंदबाजी की थी। इस मैच में थीक्षाना ने सिर्फ 42 रन देकर एक विकेट झटका।
IND vs SL Final, Dream11 Prediction: विराट कोहली या दासून शनाका? किसे बनाएं कप्तान; देखें Fantasy Team
गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम बीते समय में अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी परेशान नजर आई है। वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मदुशंका और लाहिरू कुमारा भी इंजर्ड होने के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि थीक्षाना के बिना एशिया कप के फाइनल में होम टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल कर पाती है या नहीं। एक बार फिर बता दें कि एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा।