Mahela Jayawardene ()
हैदराबाद, 09 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज महिला जयवर्धने 12 हजार रनों के क्लब में शामिल हो गये है। इस विशाल रन स्कोर तक पहुंचने वाले वे श्रीलंका टीम के दूसरे बल्लेबाज है।
यहां भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में शतकीय पारी के खेलने वाले जर्यवर्धने ने वनडे की 426 पारियों में 12000 रन पूरे कर लिये। वे आईसीसी की वन डे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवे नंबर पर आ गये है।
वे अपने ही टीम के कुमार सांगाकार से ठीक एक पायदान नीचे है जो कि इस सूची में चौथे नंबर पर काबिज है।