Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी-मुस्ताफिजुर के बीच टक्कर को तूल नहीं देना चाहते मशरफे मोर्तजा

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले एक वन डे मैच के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर

Advertisement
Mashrafe Mortaza
Mashrafe Mortaza ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2015 • 10:28 AM

मीरपुर (बांग्लादेश), 19 जून (आईएएनएस)| शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले एक वन डे मैच के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बीच हुई टक्कर को लेकर दोनों टीमों के कप्तानों ने कहा है कि इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए। बांग्लादेश की वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार मैच के बाद धोनी और बांग्लादेश के कप्तान मशरफे बिन मोर्तजा ने यह बात कही। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2015 • 10:28 AM

दरअसल, भारतीय पारी के 25वें ओवर में धोनी एक रन लेते समय अपना पदार्पण मैच खेल रहे मुस्ताफिजुर से गेंदबाजी छोड़ पर टकरा गए। इस टक्कर में मुस्ताफिजुर को चोट लगी और इलाज के लिए उन्हें ओवर बीच में छोड़ मैदान से बाहर जाना पड़ा। टीवी रिप्ले में हालांकि ऐसा लगा कि धोनी ने जानबूझकर मुस्ताफिजुर को धक्का दिया।

Trending

इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी एक मौके पर मुस्ताफिजुर से टकरा चुके थे।मुस्ताफिजुर ने इस मैच में 50 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।  बांग्लादेश ने पहले वन डे में गुरुवार को भारत को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मैच के बाद धोनी ने कहा, "मुस्ताफिजुर को लगा कि मैं अलग हो जाऊंगा और उन्होंने यह सोचा कि मैं अपना रास्ते से हट जाऊंगा। ऐसा नहीं हुआ और हम टकरा गए। यह किसी भी मैच में हो सकता है। यह बड़ा मुद्दा नहीं है और मैंने इस घटना के बाद उनसे बात भी की।"

मेजबान बांग्लादेश के कप्तान मोर्तजा ने भी इस घटना को ज्यादा तूल नहीं देने की बात कहते हुए बताया कि यह गंभीर मामला नहीं है और ऐसा क्रिकेट में होता रहता है

Advertisement

TAGS
Advertisement