बांग्लादेश क्रिकेट के सीनियर ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बुधवार, 12 मार्च को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी। 39 साल के महमुदुल्लाह ने करीब दो दशकों तक बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और 430 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उनके इस सफर में कई यादगार लम्हे शामिल हैं, लेकिन सबसे खास यह रहा कि वह वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज़ हैं—दो शतक 2015 में और एक 2023 वर्ल्ड कप में आया था।
फेसबुक पोस्ट में झलकी भावनाएं
महमुदुल्लाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है। सभी टीममेट्स, कोचेस और खासतौर पर फैन्स का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। माता-पिता, ससुरालवालों और खासतौर पर अपने भाई इमदाद उल्लाह का भी धन्यवाद, जिन्होंने बचपन से अब तक मेरे कोच और मेंटर की भूमिका निभाई।"
आगे उन्होंने लिखा, "मेरी पत्नी और बच्चों का भी शुक्रिया, जिन्होंने हर मोड़ पर मुझे सहारा दिया। मुझे पता है कि मेरा बेटा रायद मुझे बांग्लादेश की लाल-हरी जर्सी में मिस करेगा। हर कहानी का परफेक्ट एंडिंग नहीं होता, लेकिन जिंदगी में आगे बढ़ना होता है। बांग्लादेश टीम और क्रिकेट के लिए मेरी शुभकामनाएं।"