Advertisement

'सौरव गांगुली का गरीबी से कोई वास्ता नहीं, राजनीति से रहें दूर', TMC सांसद ने BCCI अध्यक्ष पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक हैं ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत कर सकते...

Advertisement
Mamata Banerjee Party TMC MP Sougata Ray slams bcci president Sourav Ganguly in hindi
Mamata Banerjee Party TMC MP Sougata Ray slams bcci president Sourav Ganguly in hindi (Sourav Ganguly)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 25, 2020 • 11:10 AM

पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक हैं ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन अटकलों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय (Sougata Ray) ने रिएक्ट किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 25, 2020 • 11:10 AM

इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान सौगत रॉय ने कहा, 'अगर सौरव गांगुली राजनीति जॉइन करने का फैसला करते हैं तो इससे मैं खुश नहीं होंगा। सौरव सिर्फ बंगाल के कप्तान नहीं थे, बल्कि वह सभी बंगाली के आदर्श भी हैं। सौरव अपने टीवी शो के कारण भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। सौरव की राजनीति में कोई पृष्ठभूमि नहीं है इसलिए मुझे लगता है कि वह राजनीति में सेवा नहीं कर पाएंगे।' 

Trending

सौगत रॉय ने आगे कहा, ' सौरव गांगुली देश और पश्चिम बंगाल के गरीबों की समस्या के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। उनका गरीबी और मजदूरों की समस्या से कोई वास्ता नहीं रहा है। ऐसे में अगर उन्होंने ऐसा कदम उठाने के बारे में विचार किया तो फिर उनके हाथ निराशा ही लगेगी।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मैदान में सौरव गांगुली उतरेंगे या नहीं? इन सवालों को सौरव ने खुद ही इसे खारिज कर दिया था और इन्हें महज एक अफवाह बताया था। खबरें यह भी थीं कि सौरव गांगुली भाजपा की मदद से बोर्ड प्रेसिडेंट बने हैं और बदले में बीजेपी ने उनसे समझौता किया है। हालांकि अमित शाह ने इन सभी बातों को सिरे से नकार दिया था।

Advertisement

Advertisement