रोहित शर्मा के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। एकतरफ आईपीएल 2022 में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई को लगातार हार पर हार का सामना कर पड़ रहा है। वहीं, क्रिकेट के बाहर भी रोहित जिस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, वो भी हारती हुई दिख रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले की जहां रियल मैड्रिड को हार का सामना करना पड़ा और ट्रोल रोहित शर्मा होने लगे।
इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने पहले चरण के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, ये जीत और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने आखिरी पलों में कई मौके गंवाए जिसके कारण से वो बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाए। मज़ेदार बात ये थी कि इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी उत्साहित थे और वो रियल मैड्रिड को सपोर्ट कर रहे थे।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड