मनीष पांडे ने धोनी-कोहली के गजब IPL रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बने (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सोमवार (31 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही खास रिकॉर्ड बना दिया।
मनीष का यह आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला था और इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सभी 18 सीजन खेले हैं।
पांडे के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं, जिन्होंने आईपीएल के सभी 18 सीजन खेले हैं।