Advertisement

मनीष पांडे ने धोनी-कोहली के गजब IPL रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बने

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सोमवार (31 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मैदान पर उतरते...

Advertisement
मनीष पांडे ने धोनी-कोहली के गजब IPL रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बने
मनीष पांडे ने धोनी-कोहली के गजब IPL रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2025 • 03:55 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सोमवार (31 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही खास रिकॉर्ड बना दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2025 • 03:55 PM

मनीष का यह आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला था और इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सभी 18 सीजन खेले हैं। 

Also Read

पांडे के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं, जिन्होंने आईपीएल के सभी 18 सीजन खेले हैं। 

पांडे ने 2008 में खेले गए पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। मौजूदा सीजन के अलावा वह पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। इसके अलावा लखनऊ सुपर जांयट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले। बता दें कि पांडे ने केकेआर को 2014 में चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था, उन्होंने फाइनल में 94 रन की पारी खेली थी। बतौर भारतीय आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले पांडे ही थे। 

पांडे अभी तक आईपीएल में खेले गए 172 मैच में 29 की औसत से 3869 रन बना चुके हैं। 

हालांकि मुंबई के खिलाफ पांडे खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया।  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गएई। जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन औऱ रमनदीप सिंह ने 22 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी को दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए रियान रिकल्टन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement