नई दिल्ली, 10 मई (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर द्वारा मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कई क्रिकेट प्रशासकों के लिए अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल होने का रास्ता खुल गया है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
मनोहर (58) ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीते साल अक्टूबर में दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। मनोहर ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
मनोहर ने बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में कहा, "मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियन क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं जिसमें मुझे बीसीसीआई की आम सभा ने चुना था।"