Marco Jansen Record: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मार्को यानसेन ने SA20 लीग में बड़ा इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले यानसेन इस लीग के इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया।
SA20 के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेल रहे मार्को यानसेन ने बुधवार (31 दिसंबर) को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ ग्केबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट का एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में यानसेन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। इसी दौरान उन्होंने SA20 करियर में अपने 50 विकेट पूरे किए और इतिहास रच दिया। वह SA20 लीग के इतिहास में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
SA20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
मार्को यानसेन – 51 विकेट
ऑटनील बार्टमैन – 46 विकेट
कगिसो रबाडा – 34 विकेट
ब्योर्न फॉर्च्यून – 32 विकेट
एथन बॉश – 32 विकेट
केशव महाराज – 30 विकेट