इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर से अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में अफ्रीकी टीम के लिए मार्को जेनसन ने गेंद के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। जेनसन ने 3 विकेट लेने के साथ ही 2 शानदार कैच लपके और हैरी ब्रूक को आउट करने के लिए उन्होंने जो कैच पकड़ा उसे आप टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी कह सकते हैं। ये कैच इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला।
जब केशव महाराज के ओवर की पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रूक ने छक्का लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ जितना वो चाहते थे। गेंद काफी देर हवा में थी लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े मार्को जेनसन से काफी दूर भी थी लेकिन जेनसन ने लगभग 28 मीटर की दौड़ लगाई और अंत में एक शानदार कैच को पूरा किया। उनके इस कैच की काफी तारीफ की जा रही है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Maharaj to Brook, OUT! Wondercatch from the big man Jansen! Brook gone for 19 off 29 balls. England 99/4 after 16.5 overs#ICCMensChampionsTrophy #DilSeCricket #ENGvSA pic.twitter.com/8ikpMRLPlg
— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 1, 2025