ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वो अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ न्यूयॉर्क की गलियों में घूम रहे होते हैं लेकिन तभी एक अनजान फोटोग्राफर एक मुफ्त फोटोशूट की पेशकश करके उनके होश उड़ा देता है। इस फोटोग्राफर ने खुद स्टोइनिस के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया है लेकिन मज़े की बात ये है कि इस मुलाकात के दौरान ये फोटोग्राफर भी नहीं जानता था कि वो एक स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से मिल रहा है।
इस अनजान फोटोग्राफर के साथ स्टोइनिस का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो गया है। इस फोटोग्राफर का नाम डेविड ग्युरेरो है, जिसके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ग्युरेरो सड़क पर अनजान लोगों की तस्वीरें खींचते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हैं।
जब ग्युरेरो इस ऑस्ट्रेलियाई कपल के पास पहुंचे तो उन्होंने बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की। उन्होंने स्टोइनिस और उनकी गर्लफ्रेंड को रोकते हुए कहा,"हैलो, क्षमा करें दोस्तों, आपको परेशान करने के लिए खेद है। मेरा नाम डेविड है, मैं एक फोटोग्राफर हूं। आप लोग प्यारे लग रहे हो, मैं ये चाह रहा था कि क्या मैं आपकी फ्रीम में फोटो खींच सकता हूं?"