ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी बेहतर है, मैथ्यू हेडन ने किया ऐलान Images (Twitter)
22 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होने वाला है। भारत की टीम पहले टी-20 मैच खेलेगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया से 2 टी-20 मैच खेलने हैं।
टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने एक खास ऐलान किया है। मैथ्यू हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में भारत के हार्दिक पांड्या से बेहतर खिलाड़ी हैं।
मैथ्यू हेडन ने कहा कि स्टोइनिस विश्व स्तरीय ऑलराउंडर के तौर पर उभर रहे हैं। भले ही अभी मार्कस स्टोइनिस को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से अपने खेल को वो सही दिशा में ले जा रहे हैं उससे उनके करियर को काफी फायदा पहुंच रहा है।