VIDEO: स्टोइनिस के सामने फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, विकेट लेने के बाद शेर की तरह दहाड़े स्टोइनिस
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने गेंद से कमाल दिखाते हुए रोहित शर्मा को सस्ते में आउट कर दिया। विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।

— crictalk (@crictalk7) June 1, 2025
इस मैच की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो ने पावरप्ले में मुंबई के लिए मोर्चा संभाला और 24 गेंदों में 38 रन ठोके। उन्होंने शुरुआत में अच्छे शॉट लगाए लेकिन 7वें ओवर में विजयकुमार विशाक की गेंद पर फंस गए। इसके बाद मैदान पर आए मुंबई के दो भरोसेमंद सिपाही – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव। दोनों ने मिलकर 53 रनों की तेज़ साझेदारी की। सूर्या ने 44 रन बनाए और चहल की गेंद पर बाउंड्री पर कैच दे बैठे। वहीं, तिलक भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और जैमीसन ने उन्हें चलता किया।
हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर उमरजई का शिकार बने। लेकिन असली आतिशबाज़ी नमन धीर ने की। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 7 चौके लगाकर 37 रन ठोक दिए। आखिरी ओवर में भी वो रन बना रहे थे, लेकिन उमरजई ने उन्हें भी आउट कर दिया। पंजाब की ओर से उमरजई सबसे सफल गेंदबाज़ रहे – 2 विकेट लेकर। जैमीसन, चहल, स्टोइनिस और विजयकुमार को भी एक-एक विकेट मिला।