रोहित शर्मा की किस्मत बेशक गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में उनका साथ दे गई लेकिन रविवार, 1 जून को आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी किस्मत दग़ा दे गई। रोहित इस मैच में सिर्फ आठ रन पर आउट हो गए। रोहित तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ और वो डीप मिड-विकेट क्षेत्र में कैच आउट हो गए।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरा ओवर पार्ट-टाइम मीडियम पेसर स्टोइनिस को सौंपकर कई लोगों को चौंका दिया। यहां तक कि कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन सिंह भी अय्यर के इस फैसले से काफी नाखुश दिखे लेकिन अय्यर का ये कदम मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score