Mark Boucher (IANS)
नई दिल्ली, 18 मार्च| पूर्व विकेटकीपर और साउथ अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कोरोनावायरस के चलते अपनी टीम के साथियों को दो सप्ताह तक फोन बंद रखने को कहा है।
बाउचर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "इस वैश्विक बंद में जो एक चीज की कमी है वो है फोन। दो सप्ताह के लिए फोन बंद करने के बारे में क्या विचार है।"
The only thing missing in this “global lockdown” is cellphone use! What about turning that off for 2 weeks as well!? #bliss #naturesway #oldschool
— mark boucher (@markb46) March 16, 2020
इस समय पूरे विश्व में कोरोनावयारस का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अभी तक 7,000 जिंदगी जा चुकी हैं।