14 जून,नई दिल्ली। मार्लन सेम्युल्स की बेहतरीन 92 रन की पारी की बदौलत मेजबान वेस्टइंडीज ने ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज में यह वेस्टइंडीज की दूसरी जीत औऱ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार है। इस हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीज दूसरे औऱ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है।
सैंट कीट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। होल्डर ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए 1 रन के कुल स्कोर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को पवेलियन भेज दिया। फिंच अपना खाता भी नही खोल पाए।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 170 रन जोड़े। उस्माना ख्वाजा 98 रन बनाकर रनआउट हुए औऱ स्मिथ ने 74 रन की पारी खेली। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद जॉर्ज बैली ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया और 56 गेंदों में 55 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन के स्कोर तक पहुंचाया।