Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ खेलकर वनडे डेब्यू करने को तैयार लाबुशैन ने कहा, कोहली की तरह 'विराट' बनना चाहता हूं !

10 जनवरी। टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को भारत के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। इस दौरे पर वह वनडे पदार्पण कर सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपने लिए ऊंचे

Advertisement
भारत के खिलाफ खेलकर वनडे डेब्यू करने को तैयार  लाबुशैन ने कहा, कोहली की तरह 'विराट' बनना चाहता हूं !
भारत के खिलाफ खेलकर वनडे डेब्यू करने को तैयार लाबुशैन ने कहा, कोहली की तरह 'विराट' बनना चाहता हूं ! (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 10, 2020 • 05:48 PM

10 जनवरी। टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को भारत के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। इस दौरे पर वह वनडे पदार्पण कर सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपने लिए ऊंचे पैमाने तय कर रखे हैं और वह तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरफ देख रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को भारत पहुंच चुकी है।

लाबुशैन ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मैं जिन खिलाड़ियों की तरफ देखता हूं वो हैं स्टीव स्मिथ, कोहली, केन विलियम्सन, जोए रूट। यह लोग लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं। यह लोग पांच, छह, वर्षो से लगातार अच्छा कर रहे हैं वो भी सिर्फ एक प्रारूप में नहीं, सभी में।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मेरे लिए पेशेवर तौर पर काफी कुछ है सीखने के लिए क्योंकि मैं इस समर में सफल रहा हूं लेकिन मेरे लिए असल चुनौती है कि मैं लगातार अच्छा करूं और बोर्ड पर लगातार अच्छा प्रदर्शन टांग सकूं।"

लाबुशैन ने इस सीजन दमदार प्रदर्शन किया है और घर में खेले गए पांच टेस्ट मैच में 896 रन कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और स्मिथ के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं। लाबुशैन ने माना कि भारत का दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 10, 2020 • 05:48 PM

Trending

Advertisement

Advertisement