इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर में एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे से रन आउट करना चाहते थे, लेकिन यहां मार्नस लाबुशेन ने ही इंग्लिश विकेटकीपर को ट्रोल कर दिया।
द ओवल टेस्ट के पहले दिन का आखिरी ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड कर रहे थे। यहां ब्रॉड ने आखिरी गेंद लाबुशेन को ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की जिसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद ब्रॉड की गेंद सीधा जॉनी बेयरस्टो के हाथों में गई। यहां इंग्लिश विकेटकीपर ने बल्लेबाज पर नजरे बनाई हुई थी। बेयरस्टो लाबुशेन के क्रीज छोड़ने का इंतजार कर रहे थे ताकि वह गेंद स्टंप पर मारकर उन्हें आउट कर सके।
jb though about it pic.twitter.com/OIo0JXC3oi
— Tesdy trimmington (@TesdyT) July 27, 2023
हालांकि यहां लाबुशेन भी पूरी तरह तैयार नजर आए। लाबुशेन ने गेंद को छोड़ने के बाद विकेटकीपर की तरफ देखा और इंग्लिश खिलाड़ी को ट्रोल करते हुए अपना बल्ला क्रीज पर पूरी तरह झुमाया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से रन आउट किया था जिसके बाद काफी बवाल देखने को मिला था।