Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे मार्टिन क्रो

ब्लड कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को होने वाले

Advertisement
Martin Crowe to be inducted into the ICC Cricket H
Martin Crowe to be inducted into the ICC Cricket H ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2015 • 09:38 AM

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । ब्लड कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को होने वाले वर्ल्ड कप के मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2015 • 09:38 AM

क्रो भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बैटी विल्सन के बाद तीसरे क्रिकेटर होंगे जिन्हें इस वर्ल्ड कप के दौरान यह सम्मान दिया जा रहा है। कुंबले और विल्सन को पिछले सप्ताह मेलबर्न में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
क्रो को पारी के ब्रेक के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष और आईसीसी निदेशक वैली एडवडर्स यह कैप प्रदान करेंगे। वह आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 79वें और सर रिचर्ड हैडली तथा डैबी हाकले के बाद न्यूजीलैंड के तीसरे क्रिकेटर हो जायेंगे।

Trending

अपने जमाने के स्टायलिश और बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार क्रो ने फरवरी 1982 में 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 77 टेस्ट में 5444 रन बनाये जिनमें 17 शतक शामिल थे। इसके अलावा 143 वनडे में 38.55 की औसत से 4704 रन बनाये। तीन वर्ल्ड कप खेल चुके क्रो की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम 1992 में सेमीफाइनल तक पहुंची जिसमें उसे पाकिस्तान ने हराया जो बाद में चैम्पियन बना। क्रो 1992 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement