Cricket Image for NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill 100 T20I) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (28 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। गुप्टिल के करियर का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था।
इस फॉर्मेट में वह 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (111), इयोन मोर्गन (102), रॉस टेलर (102) का नाम शामिल हैं।