NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill 100 T20I) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (28 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। गुप्टिल के करियर का यह 100वां टी-20...
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill 100 T20I) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (28 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। गुप्टिल के करियर का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था।
Trending
इस फॉर्मेट में वह 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (111), इयोन मोर्गन (102), रॉस टेलर (102) का नाम शामिल हैं।
इस मुकाबले में गुप्टिल ने 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले के बाद गुप्टिल के 2874 रन हो हए हैं, वहीं भारतीय ओपनर रोहित के नाम 2864 रन दर्ज हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे ने 52 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली। वहीं विल यंग ने 30 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
#NZvBAN | @Martyguptill received a commemorative cap from @RossLTaylor before play to mark his 100th T20I. He's just the fourth player after Taylor, @AmySatterthwait and @SuzieWBates to play 100 T20Is for New Zealand. #StatChat pic.twitter.com/rxKvvraCcF
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 28, 2021
इसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। अफीफ होसेन (45) और मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 34) मेहमान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। कीवी टीम के लिए स्पिनर ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले।