मिले मौकों का लाभ उठाने में नाकाम रहे : मशरफे मुर्तजा
मीरपुर (बांग्लादेश), 6 जुलाई (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे के पहले टी-20 मैच में मिली हार पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि यदि वे अधिक एकाग्र होकर खेलते
मीरपुर (बांग्लादेश), 6 जुलाई (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे के पहले टी-20 मैच में मिली हार पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि यदि वे अधिक एकाग्र होकर खेलते तो मैच और नजदीकी हो सकता था। कप्तान फॉफ डू प्लेसिस की शानदार नाबाद पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से मात दे दी।
मुर्तजा के अनुसार, "हम मिले मौकों का लाभ उठाने में नाकाम रहे। अगर हम थोड़ा और एकाग्र होकर खेलते तो मैच और नजदीकी हो सकता था। अगर अगला मैच ऐसी स्थिति में पहुंचता है तो मुझे उम्मीद है कि इस बार हम कठिन मेहनत करेंगे।"
Trending
दक्षिण अफ्रीका से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 96 रनों पर ढेर हो गई थी।
मुर्तजा ने कहा, "जब शब्बीर बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें सात या आठ के औसत से रन चाहिए थे और जब नासिर हुसैन बल्लेबाजी करने आए तो औसत नौ के करीब पहुंच चुका था। इसलिए वे खराब गेंदों पर ही रन बनाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अधिक से अधिक शॉट खेलने की कोशिश की।"