सचिन ने पेस को की जन्मदिन की बधाई, रियो के लिए शुभकामना ()
मुम्बई, 17 जून (CRICKETNMORE): महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को उनके 43वें जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही रियो ओलम्पिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं। रियो ओलम्पिक का आयोजन पांच से 21 अगस्त तक होना है और पेस इसमें पुरुष युगल मुकाबलों में रोहन बोपन्ना के साथ चुनौती पेश करेंगे।
सचिन ने ट्वीट करके कहा, "जन्मदिन की बधाई लिएंडर। आपके लिए यह साल काफी अच्छा रहा। अब चलो रियो में तिरंगा लहराएं।"
पेस ने हाल ही में स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ फ्रेंच ओपन खिताब जीता है।