पहले वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के ईरादे के साथ उतरेगी भारतीय टीम
9 जुलाई(हरारे)।रहाणे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कल हरारे स्पोर्ट्, क्लब मैदान पर जिम्मेबाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। जिम्बाब्वे दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम मे 14 सदस्यीय टीम के 7 खिलाड़ी पिछली सीरीज
9 जुलाई(हरारे)।रहाणे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कल हरारे स्पोर्ट्, क्लब मैदान पर जिम्मेबाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। जिम्बाब्वे दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम मे 14 सदस्यीय टीम के 7 खिलाड़ी पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ हार वाली टीम में भी शामिल थे। ऐसे में भारतीय टीम के ये युवा खिलाड़ी किसी भी तरह जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज को जीतकर पटरी पर लौटना चाहेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है लेकिन कहीं से भी दौरे पर गई भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार है।
Trending
इस बीच गुरुवार को सीराज के लिए 15 सदस्यीय जिम्बाब्वे टीम की घोषणा कर दी गई, जिसमें पाकिस्तान के बीते दौरे पर गई टीम में चार परिवर्तन किए गए हैं।
डोनाल्ड तिरिपोनो, नेवली मादजिवा, मैक्कम वॉलर और रेगिस चाकाब्वा को भारत से भिड़ने वाली टीम में जगह दी गई है, जबकि चार्ल्स कोवेंट्रे, क्रेग इर्विन, रोय केइया, तवांदा मुपिरावा और क्रिस्टोफर मोफू को बाहर कर दिया गया है।
इधर भारतीय टीम में लंबे समय से वापसी के लिए प्रयासरत तथा घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे कुछ खिलाड़ियों के लिए वहीं यह सीरीज राष्ट्रीय टीम में जगह सुनिश्चित करने के अच्छे मौके की तरह होगी।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय और रोबिन उथप्पा के पास अपनी काबिलियत साबित करने का यह बेहतरीन मौका होगा, वहीं मध्यक्रम में खुद कप्तान रहाणे के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, मनीष पांडेय, अंबाती रायडू, केदार जाधव और मनोज तिवारी पर दारोमदार होगा।
गेंदबाजी आक्रमण में हरभजन सिंह सर्वाधिक अनुभवी हैं, वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे, जिसमें उनका साथ मोहित शर्मा और संदीप शर्मा देना चाहेंगे।
इन युवा खिलाड़ियों पर भारत की आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग बचाए रखने की जिम्मेदारी भी होगी। भारत यदि यह श्रृंखला हार जाता है तो उसे दो स्थान का नुकसान होगा और टीम चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों के लिए यह सीरीज कुछ नए अनुभव वाला भी साबित होगा, क्योंकि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत खेलेंगे।
टीमें (संभावित) :
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट्ट, रेगिस चाकाब्वा, चामुनोर्वा चिबाबा, ग्रीम क्रेमर, नेविले माद्जीवा, हैमिल्टन मासाकाद्जा, रिचमंड मुतुमबानी, तिनाशे पायांगारा, वुसिमुजी सिबांदा, डोनाल्ड तिरिपोनी, प्रॉस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर और सीन विलियम्स।